04/11/2024 11:13 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 11:13 am

Search
Close this search box.

जहांगीराबाद में सांसद तनुज का महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शबनम वारसी ने किया भव्य स्वागत

जहांगीराबाद, बाराबंकी। सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर आवाम से रूबरू होकर उनकी परेशानियों को जानने के प्रयास में सांसद तनुज पुनिया ने जहांगीराबाद से सद्दीपुर भयारा होते हुए हरख चैराहे आदि तमाम स्थानों पर आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे।
जहांगीराबाद चैराहे पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राम हरख रावत, महिला स्वयं सहायता समूह में  अध्यक्ष  महिला सशक्तिकरण को नया आयाम देने के प्रयास में जुटी सोनम बानो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने शबनम वारिस के नेतृत्व में तनुज पुनिया की जयजयकार के नारे लगाते हुए उनका स्वागत माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर किया। तो वहीं तनुज पुनिया ने अपने संबोधन में भाजपा पर तीखे हमले करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार को दलित व किसानों के विरोधी बताया। भारी भ्रष्टाचार में बेलगाम पुलिस प्रशासन को लपेटते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के जंगलराज में महिलाओं की जहा अस्मिता सुरक्षित नहीं है वही दबंग व बदमाश सत्ता का संरक्षण प्राप्त कल खुलेआम दलितों का घर तक जला रहे हैं। जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार आम लोंगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
जहांगीराबाद से निकलकर सांसद ने सद्दीपुर, भयारा, हरख होते हुए कई स्थानों का दौरा किया। उनके साथ विवेक कुमार वर्मा, न्याय प्रभारी राजाराम गौतम, शकील अहमद, बंशीलाल यादव, शकील अंसारी, शंकर यादव, कौशल यादव, करन यादव, कोटेदार सोहनलाल गौतम, अप्पू, राजेश उर्फ कुलारी, राम चरित्र, विनय रावत सहित तमाम कांग्रसी, बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आमजन मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table