हरख, बाराबंकी। हरख को जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक सभागार में दो दिवसीय शुद्ध पेयजल एवं जल सरक्षण पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर टे्नर श्याम बाबू ने कहा कि जल ही जीवन है। हर घर जल हर घर नल हमें जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। जितना काम आए उतने ही जल का उपयोग करें। कही पानी की टोटी खुली हो उसे नैतिक जिम्मेदारी के साथ बंद करें। बारिश का पानी जमीन को ही मिले।
उन्होंने कहा आप सखी अपने-अपने क्षेत्र में जागरूक करें सरकार हर घर शुद्ध जल पहुंचाने की व्यवस्था कर रही हैं। शुद्ध जल ही पिये, स्वस्थ एव निरोगी रहे एवं जल जनित बीमारियों जैसे, दस्त डायरिया टायफाइड पेंचिस पेट विकार से बचें। शुद्ध जल एवं जल संरक्षण के विषय में विस्तार जानकारियां दीं।
प्रशिक्षण दौरान मास्टर टे्नर श्याम बाबू, ब्लाॅक कोआडीनेटर संजीव तिवारी, सहयोगी ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा। ममता तिवारी, आलोक सिंह, गुलशन कुमार, संजय कुमार, अंजू कोली, सादिया, रफीक, स्वाति जैन, टिवंकल वंशवार आदि शिक्षक एंव शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।