www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:56 pm

Search
Close this search box.

हैदरगढ़ विधायक दिनेश एससी-एसटी व विमुक्त जातियों सीमित में हुए नामित, समर्थकों में खुशी

हैदरगढ़ विधायक दिनेश एससी-एसटी व विमुक्त जातियों सीमित में हुए नामित, समर्थकों में खुशी
बधाई देने लग रहा तांता
कोठी, बाराबंकी। विधानसभा के प्रस्ताव के मुताबिक वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न समितियां को लेकर प्रदेश समिति कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अलग-अलग जनपदों से विधायकों शामिल है। जिसमे बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ से विधानसभा के यशस्वी  तेजतर्रार विधायक दिनेश रावत को सीमित का सदस्य नामित हुए है। यह खबर पहुंचते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के गुलामा बाद मजरे मीरापुर व हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित मीरापुर कार्यालय परिसर पर समर्थकों की बधाई देने का तांता लगा है। लोग पुष्प गुच्छ, मिठाई  व अंगवस्त्र देकर उनको बधाई दे रहे। विधायक दिनेश रावत का कहना है कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधानसभा अध्यक्ष जरिए उन्हें पंचायती राज समिति, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों , विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति व लोक लेखा समिति सदस्य के दायित्व निर्वहन हेतु पर नियुक्त किया गया। वहीं पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कोठी  कमल सिंह पटेल ने विधायक को माला पहनाकर मुंह मीठा कर बधाई दी जिसमे कई जनपदों से 20 लोग शामिल है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table