www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 6:38 am

Search
Close this search box.

डीएम व एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने विसर्जन स्थल का लिया जायजा

डीएम व एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने विसर्जन स्थल का लिया जायजा दिए तमाम निर्देश
मसौली, बाराबंकी- दलबल के साथ क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार,  पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया तथा साफ-सफाई को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सफदरगंज थानांतर्गत कल्याणी नदी के नमो घाट पर होने वाली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों एव कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरी सावधानियां बरती जाए। वर्षा का मौसम है नदी अपने सामान्य स्थिति से ऊपर हो जाती है, जिस कारण से किसी भी श्रद्धालु को नदी में उतरने एवं नावों से मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति न दी जाए। उल्लेखनीय है की 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन होना है। ग्राम पंचायतों द्वारा विसर्जन स्थल पर समुचित व्यवस्था के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक  ने निरीक्षण के दौरन वाटर प्रुफ शामियाना, कुर्सी टेबल, कैमरा, डस्टबिन, मूर्ति विसर्जन नाव, गोताखोर और मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन, प्रकाश व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त रखने के निर्देश दिये तथा विशेष साफ-सफाई व्यवस्था रखने आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजय वर्मा, सचिन वाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वही क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव व  प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह ने कल्याणी नदी पड़रिया घाट का जायजा लिया तथा निरीक्षण के दौरान कहा कि घाट पर साफ सफाई व्यवस्था मजबूत होना चाहिए तथा विसर्जन के दौरान घाट पर गोताखोरों की उचित व्यवस्था होनी चाहिए विसर्जन के लिए आने वाली दुर्गा प्रतिमा के साथ वाहनों को व्यवस्थित स्थान पर पार्किंग करा कर उसके बाद में दुर्गा प्रतिमा को घाट  लाकर  गोताखोरों के सहयोग से मूर्ति  विसर्जन किया जाए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table