04/11/2024 10:42 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 10:42 am

Search
Close this search box.

‘‘श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।’’

मसौली, बाराबंकी- गुरूवार को जनपद भर में श्रद्धालु भक्त जनों ने माता के महागौरी रूप की उपसना पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया। जिसको लेकर तमाम मंदिरों व पूजा समारोह स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। शक्ति उपासना की प्रतीक माँ दुर्गा पूजा महोत्सव जागरण कवि सम्मेलन, जवाबी कीर्तन की धूम रही। रात्रिभर चले कार्यक्रमो एव माँ के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय रहा।
ग्राम पंचायत चंदवारा में 26 वां माता मंशा देवी मंदिर के प्रांगण में माँ दुर्गा का जागरण श्रीराधाकृष्णन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया जागरण पार्टी में कलाकारों द्वारा माता के सुन्दर भजनो और झांकियों को दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ के आहवाहन के साथ किया गया तथा गायिका शिवानी ने गणेश वंदना करते हुए ज्ञान के दाता बुद्धि विधाता, चैड़ा मस्तक हमें सिखाता, दर्शन दो प्रभु द्वार खड़े हैं,पार्वती शिव के हो नंदन देव अग्रज गणपति को वंदन गीत गाकर भक्तो को भक्तिमय कर दिया।
गायिका शिवानी ने मां की महिमा का बखान करते हुए फूलो से सजाया है दरबार मेरी मैया बिगड़ी बनाने आ जा मेरी मैया। इसके आलावा माँ मेरी लाज रखना माँ मेरी राज रखना का गीत गाया। चलो बुलावा आया है माता ने बुलावा है व माँ मुरादे पूरी कर दे हलुवा पूड़ी बाटूँगी, ऊँचे पहाड़ो से उतर आओ माँ के भजनों में वातावरण माता की भक्ति के रस से सराबोर हो गया। कार्यक्रम मे श्रीगणेश माता दुर्गा, बजरंगबली हनुमान, कृष्ण राधा रानी, कृष्ण सुदामा, शिव पार्वती की झांकी की प्रस्तुति ने लोगों को अभिभूत कर दिया और लोग जयकारे लगाने लगे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश जयसवाल, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू जयसवाल, शेर बहादुर रावत, देवेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दीपक राजपूत, विशाल राजपूत, विजय जयसवाल, वीरेंद्र केशन लोधी, श्यामलाल प्रजापति, अखिलेश यादव, मुन्ना रावत, महेंद्र रावत, धनीराम प्रजापति, सुंदर लोधी सहित चैकी प्रभारी अर्जुन सिंह भदौरिया, कामता प्रसाद मिश्र, रामजियावन वर्मा, हेड कांस्टेबल राम निहाल, प्रमोद भारती, विष्णु तिवारी भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table