www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:41 pm

Search
Close this search box.

शोभा यात्रा के साथ विसर्जित हुई मां की प्रतिमाएं

कोठी, बाराबंकी- सिद्धौर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सहित थाना कोठी व असंन्द्रा थाना क्षेत्र से शनिवार व रविवार को नवरात्रि में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का भक्तों ने गाजे बाजे के साथ गोमती नदी के औशानेश्रर व नैपुरा घाट कोटवा ,पर विसर्जन कर दिया।  इस दौरान भक्तों द्वारा मुख्य मार्गों पर हर्षोल्लास के साथ सोभा यात्रा निकालते हुए डीजे भक्ति गीत व अबीर गुलाल भी उड़ाऐ।
जानकारी के अनुसार आपको बताने कि कोठी व अंसद्रा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ मां की प्रतिमाओं को विसर्जित के लिए रंग गुलाल उड़ाकर झूम झूम कर नृत्य करते रहे  जैसे उस्मानपुर, पहाड़ापुर कोठी, इनायतपुर, सुहावा, अस्दामऊ सादुल्लापुर, विसर्जन के दौरान गोमती तट पर हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी शम्स तबरेज खान व क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक व कोठी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक छट्ठू चैधरी, एस आई शिव सागर तिवारी, एसआई शिव अंजोर मिश्र, कांस्टेबल एवं सभी आला अधिकारी गण पहले से मुस्तैद रहे सक्रियता को देखते हुए साकुशल माता रानी का विसर्जन सफल रहा तो वहीं पर युवा नव दुर्गा जागरण समिति उस्मानपुर अध्यक्ष लालता प्रसाद द्विवेदी व हनुमान मंदिर पुजारी बाबा शिवनारायण, रवि मिश्रा फूलचंद, आशीष कुमार, संदीप व रामप्रकाश प्रतिमा विसर्जन किया तत्पश्चात विगत वर्षों से लगता चल रहा दशहरा मेला मंचन के बाद असत्य पर सत्य की विजय हुई ग्रामीण बाल कलाकारों द्वारा दशहरा में भाग लिया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table