08/12/2024 11:26 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:26 am

Search
Close this search box.

निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 42 ग्रामीणों के आंखों की हुई जांच

मसैली, बाराबंकी- दि लेप्रोसी मिशन  टीएलएम हॉस्पिटल के तत्वाधान में मंगलवार को पंचायत भवन बड़ागाँव में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  42 ग्रामीणों की आँखों की जाँच वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.गरिमा सिदार एव उनकी टीम द्वारा की गयी।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद द्वारा फीता काटकर किया गया उन्होंने कहा कि ईश्वर की सबसे बड़ी अनमोल तोहफा आँख है जिसकी हिफाजत के लिए समय समय पर जाँच कराना बहुत जरूरी है। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि आँखों को बीमारियों से बचाना बहुत जरूरी है नहीं तो उम्र से पहले ही हमें आंखों से संबंधित बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर समय-समय पर इनकी साफ-सफाई और व्यायाम की तरफ ध्यान दिया जाए तो गंदगी से होने वाली इंफैक्शन को शुरू होने से पहले ही खत्म किया जा सकता है क्योकि आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते है जिसके कारण दिक्कते होती हैं इसलिए समय समय पर आंखों की जांच जरूर कराना चाहिए।
इस मौके पर टीएलएम से आये मुमताज  अहमद, जाकिर हुसैन, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, मतीन अंसारी, इशरत अली, वहीद अंसारी, पप्पू बीडीसी, सुरज यादव, मास्टर सुरजन यादव, मायाराम यादव, दिलशाद अहमद, मनबहार वर्मा, गुलाम हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table