बाराबंकी- प्रदेश की कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर आ गई है और सरकार में बैठे लोग जनता की जान बचाने के बजाय कुर्सी बचाने में लगे हुए है। उक्त कथन विकास खंड बंकी की ग्राम राम चरन पुरवा,रुस्तम पुरवा, रेंदुवा पल्हरी में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़को का लोकार्पण करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा।
विधायक धर्मराज ने कहा कि बेरोजगारी,महंगाई और भ्रष्टाचार की जननी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के आम जनमानस का जीना मुहाल कर रखा है। इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिक के हाथो फीता काटा कर सड़क का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती आशा यादव ब्लॉक प्रमुख बंकी,रामखेलावन यादव,ज्ञानेंद्र सिंह बीडीसी,अंकित श्रीवास्तव,प्रीतम सिंह वर्मा, सुरेश गौतम, दीपक गुप्ता, मो आफाक, रमेश यादव प्रधान, विनोद यादव प्रधान, हरिकरन यादव प्रधान, शिवा यादव बीडीसी, सुशील यादव, विश्राम यादव प्रधान, धर्मराज रावत प्रधान, संदीप प्रजापति जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी, वीरेंद्र यादव समेत दर्जनों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।