त्रिमूर्ति सीडस के प्रबंधक ने किसानों को दी धान-सरसों-उरद-गेंहू संबंधी जानकारियां
सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र कि ग्राम पंचायत कन्हवापुर के हनोमान दास मंदिर परिसर में बुधवार को (त्रिमूर्ति सीड्स) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर अशोक कुमार वर्मा ने बैठक कर किसानों को धान, सरसों, उरद, गेंहू, संबंधी जानकारी दी।
इसके बाद क्षेत्रीय मैनेजर श्री वर्मा ने अपनी टीम व किसानों के साथ धौरहरा मजरे कन्हवापुर निवासी किसान रणविजय सिंह के खेत में जाकर त्रिमूर्ति कंपनी के लगे धान का निरीक्षण किया । तथा धान की बेहतर पैदावार को देखते हुए। श्री वर्मा ने अन्य किसानों से भी उक्त त्रिमूर्ति कंपनी का चेतक 2156 धान लगाने कि अपील की। और कहा कि यह धान किसानों के लिए बहुत लाभकारी है,जो कम समय अच्छा पैदा होता है।वही धान कि बेहतर पैदावार करने वाले किसान रणविजय सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया।इस मौके उक्त कंपनी के बृजेश कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा,डीलर विनोद कुमार वर्मा,शिवमंगन, जितेन्द्र कुमार, समेत रामप्रकाश, सत्येंद्र कुमार,मठ के महंत आनंदपुरी, शिवकुमार, मायाराम,हुकुम सिंह, रामदेव,रौनक सिंह, अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे।