बाराबंकी- बदले हुए जमाने में सेवा कार्य में धरती के भगवानों को अब बेहतर व्यवहार का प्रशिक्षण देने के लिए सरकार को सोचना पड़ा इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है।
लेकिन जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय पुरुष में प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रेरणा एवं दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को एक बिहेवियर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है’ जिसमें चिकित्सालय के चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों, स्टाफ नर्सो, पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा गार्ड्स को ट्रेनर्स ऑफ द ट्रेनर्स के द्वारा बिहेवियर ट्रेनिंग दी गई है।
इसमें सभी प्रशिक्षुओं (चिकित्साधिकारियों चिकित्साकर्मियों) को अपने ड्यूटी व कार्यों के दौरान चिकित्सालय में आए हुए मरीज और उनके परिजनों के प्रति उपचार के दौरान किस प्रकार से व्यवहार करें, पूरे संवेदनशीलता और पूर्ण मनोयोग के साथ एक अच्छा व्यवहार और आचरण में तत्परता व मृदु व्यवहार सहजता सज्जनता एवं निष्ठा और लगन पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने कार्य व्यवहार को किस प्रकार हम पूर्ण करें तथा आपस में भी एक दूसरे प्रति किस प्रकार का व्यवहार रखें। इन सभी विषयों पर विस्तृत रूप से सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।