किसान नेता व ग्राम प्रधान का आरोप है की आर्थिक तंगी से की आत्महत्या
कोठी, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 28 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली इसकी ग्राम प्रधान वा परिजनों ने कोठी पुलिस व तहसील प्रशासन को दी जिससे मौके पर पहुंचे अपने हमराहीयों के साथ हल्का दरोगा ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं जानकारी के अनुसार बता दें कि घटना कोठी थाना क्षेत्र के अलुवामाऊ गांव का है उक्त गांव निवासी घनश्याम वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद वर्मा उम्र करीब 28 वर्षीय और वह करीब 15 विसवा धान की फसल को लगाए हुए था बीते दिनों हुई बारिश से उसकी फसल काफी बर्बाद हो गई और परेशान रहता था इसी सोच में बीती रात घर में कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के फंदे से लटक कर आत्म्हत्या कर ली जब सुबह इसकी जानकारी परिजनों को हुई परिजनो द्वारा इसकी जानकारी किसान नेता राम बरन वर्मा व ग्राम प्रधान महेंद्र वर्मा के माध्यम से इसकी सूचना कोठी पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना दी गई वहीं पर मौके पर हल्का दरोगा हरिश्चंद्र यादव अपने हमराहयों के साथ पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है मृतक की पत्नी पूनम व पुत्री महक 3 व खुशबू 5 वर्षीय का रो रो कर बुरा हाल है पत्नी के बार-बार मुंख से यही निकल रहा है कि मेरे बच्चों का परवरिश कौन अब करेगा ना जाने मेरे बच्चे अब किसके बलबूते जिएंगे इसी शब्द को सुनकर ग्रामीणों व रिश्तेदारों की आंखें नम हो गई है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर कृष्ण कांत यादव ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया आगे की कार्यवाही की जा रही है।