हैदरगढ़, बाराबंकी- विकासखंड के ग्राम संसारा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का औपचारिक उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के मंडलीय महामंत्री संतोष श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह व मंशा राम ने गौ पूजन, फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
आयोजित शिविर में कुल 262 पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं कुल 538 पशुओं की चिकित्सा एवं कृमिनाशक दवा पान कराया गया। मेले में मंच संचालन डॉक्टर धनेश कुमार गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी चौबीसी एवं डॉ अमित सिंह पशु चिकित्साधिकारी, सुबेहा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा कैंप में आये हुए 20 प्रगतिशील पशुपालकों को मिनिराल मिश्रण व दवा देकर पुरस्कृत भी किया गया एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। डॉ अमित कुमार सिंह ने टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना पर प्रकाश डाला।डॉक्टर धनेश कुमार गुप्ता ने बकरी पालन, पशुधन बीमा एवं बांझपन चिकित्सा पर विस्तृत जानकारी दी। डा. सोनू चौधरी ने 1962 एवं एंबुलेंस के बारे में गांव वालों को जानकारी दी।
पूर्व प्रधान छेदु लाल व सबसे बुजुर्ग पशुपालक को माला पहनाकर सम्मानित किया। चिकित्साधिकारी डॉक्टर शुचि शुक्ला उपमुख्यपशु ने शिविर में आए हुए सभी अतिथियों एवं पशुपालकों को धन्यवाद किया।
Author: cnindia
Post Views: 2,397