www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

26/10/2024 4:57 pm

Search
Close this search box.

ओम मंडली पलवल शाखा द्वारा पलवल में आयोजित आगामी 14-15 नवंबर को होने वाले भव्य भोलेनाथ सत्संग को लेकर एक बैठक

ओम मंडली पलवल शाखा द्वारा पलवल में आयोजित आगामी 14-15 नवंबर को होने वाले भव्य भोलेनाथ सत्संग को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ओईस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश कानपुर, राजस्थान अन्य सेवा धारीयों ने कार्यक्रम को भावे बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखे और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ओम मंडली शिव शक्ति अवतार मुख्य संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देश अनुसार सेक्टर 2 हुडृडा के कम्युनिटी सेंटर पलवल हरियाणा में आगामी 14 नवंबर को सायं 4:00 बजे 7:00 तक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा वहीं 15 नवंबर प्रातः सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक भव्य परमात्मा मिलन सत्संग एवं ओम उच्चारण तथा वंदे मातरम का भव्य गायन किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आज ओम मंडली पलवल शाखा पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों मुख्य सेवाधारीयों एवं बहन भाइयों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन ओम डॉ.संतोष सहरावत, ओम उषा नर्स, ओम परशराम दादी मां डेरी पलवल ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा ओम मंडली शाखा पलवल ने कहां की भारत माता शिव शक्ति अवतार संस्थान द्वारा भारत के हर राज्य में 10 हजार से भी ज्यादा स्कूलों में ओम ध्वनि कराया जा रहा है वंदे मातरम शीर्षक अनुष्ठान का आयोजन कर एक साथ एक लाख लोगों द्वारा वंदे मातरम गीत को गाकर नए कीर्तिमान स्थापना करने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर से लेकर भारत के लगभग हर राज्य में वंदे मातरम शीर्षक रैली का आयोजन करके जनमानस के अंदर देश प्रेम तथा एकता और सद्भावना का संचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर ओम सुतोपा देवी ओईस्ट बंगाल, ओम डॉ. संतोष सहरावत, ओम माया वाजपेई कानपुर, ओम उषा नर्स, ओम शिव भजन वाजपेई कानपुर,ओम परशराम दादी मां डेरी पलवल आदि ने कार्यक्रम को लेकर अपने-अपने विचार रखें वही उन्होंने मांसाहारी भोजन,शारीरिक हानि, मानसिक अशांति, सूक्ष्म प्रभाव, प्राकृतिक संतुलन, शुद्ध शाकाहारी भोजन, मानसिक शांति, आध्यात्मिक संतुलन, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय को लेकर ओम मंडली द्वारा पूरे देश भर में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट – सर्वेन्द्र चौहान

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table