भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (9 अक्तूबर) को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें शुक्रवार को रांची पहुंच चुकी है. वहीं इस मैच पर संकट के बादल छाये हुए हैं. दरअसल, रांची में हुई हल्की बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ तिरपाल से मैदान को ढंकते नजर आए. इससे पहले मौसम विभाग ने भी मैच के दिन बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में यह वनडे मुकाबला भी पहले मैच की तरह बारिश से प्रभावित हो सकता है.
मैच के दौरान हो सकती है बारिश
रांची में 9 अक्तूबर को होने वाले वनडे मैच में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 9 अक्तूबर की दोपहर (सेकेंड हाफ) में आकाश में बादल छाये रहने व हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में क्रिकेट फैंस की चिंता और भी बढ़ गई है. वहीं जेएससीए प्रेसिडेंट संजय सहाय ने बताया कि बारिश को देखते हुए मैच की तैयारी की जा रही है. ग्राउंड के चारों तरफ कवर लगाया गया है. ड्रेनेज की भी व्यवस्था है, जिसके कारण बारिश होने के 45 मिनट के बाद आउटफील्ड सूख जायेगा.