08/12/2024 12:19 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 12:19 pm

Search
Close this search box.

ठगी पीड़ितों के भुगतान करने के लिए विकलांगों ने फूंका आंदोलन का विगुल

बाराबंकी- संगठन के संयोजक एवं संस्थापक मदन लाल आजाद के निर्देशानुसार संपूर्ण भारतवर्ष में एवं जिले में 1सितंबर 2024 दिन रविवार से धरना स्थल गन्ना संस्थान में प्रतिदिन अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन धरने के 73 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को जिलाधिकारी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया गया और वार्ता की गई की जिले के सभी निवेशकों का संपूर्ण कंपनियों का भुगतान जल्द से जल्द करवाने पर लंबी चर्चा हुई। भुगतान करवाने का आश्वासन दिया निरंतर संपर्क में बने रहने को कहा।
तमाम मुद्दों को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा भुगतान की गारंटी के अधिकार अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 का पालन न करने के विरोध में महापंचायत एवं पदयात्रा का आयोजन शहीद विरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर 2024 को वीर नदी माँ चम्बल के जैतपुर हनुमान मंदिर घाट मुरैना मध्यप्रदेश में सुबह 10 बजे से देश के ठगी पीड़ितों के लाखों प्रतिनिधि देश के 42 करोड़ ठगी पीड़ितों के जमाधान का दो से तीन गुणा भुगतान बड्स एक्ट 2019 के तहत करवाने के लिए विशाल महापंचायत करके जिला कलेक्टर मुरैना को सभा स्थल पर ही ज्ञापन देंगे। महापंचायत समाप्त होने के बाद सभी ठगी पीड़ित पदयात्रा करते हुए 25 नवंबर 2024 को संसद भवन नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां नदियों के पवित्र जल से संसद की सफाई और धुलाई विधि विधान से हवन यज्ञ करते हुए संसद भवन का शुद्धिकरण पवित्र किया जाएगा। प्रधानमंत्री से भुगतान करो या सत्ता छोड़ो की मांग की जाएगी। आप सभी से निवेदन है कि मुरैना धौलपुर और संसद भवन नई दिल्ली ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मुख्य रूप से,जिला संरक्षक लायक राम वर्मा, उप जिला संरक्षक श्याम किशोर शर्मा,संस्थापक मदन लाल आजाद, राजेश कुमार, मोहम्मद इस्लाम, विमल कुमार, विपिन कुमार पाठक, कैलाश नाथ निगम, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, विनोद कुमार, जेपी चैधरी, फतेह बहादुर, महादेव, आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table