पूरेडलई, बाराबंकी- ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में पिता और बेटो के बीच हो रहे घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिस के 112 के कर्मियों के साथ घर के सदस्यों ने बदसलूकी तथा धक्का मुक्की की। धक्का मुक्की में दो पुलिस कर्मी को हल्की चोटे आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सी एच सी टिकैत नगर भेजा गया है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली टिकैत नगर पुलिस हरकत में आई वही पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी और झड़प करने वाले आरोपी फरार है कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली टिकैत नगर क्षेत्र के पडरावा गांव निवासी साखी शरण का उनके बेटो रंजीत, नान और प्रदीप का पैतृक जमीन और घर की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को पिता पुत्रों के बीच विवाद बढ़ने पर घर के अन्य सदस्यों ने इसकी सूचना 112 पर दी सूचना पर 112 के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों के सामने ही दबंग बेटे पिता से बदसलूकी करते रहे। स्थिति तब बिगड़ गई जब 112 के कर्मियों ने मामले में हस्तक्षेप किया तो उन लोगों ने 112 के कर्मियों से झड़प और धक्का मुक्की शुरू कर दी। धक्का मुक्की में 112 के दो कर्मियों को हल्की चोटे आई। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पुलिस के साथ बदसलूकी करने करने वाले दबंग मौके से फरार हो चुके थे।
वैसे सूत्रों की माने तो पुलिस की भी अभद्रता से ग्रामीणों में आक्रोश सामने आया। बता दें बीएनएस लागू होने के बावजूद पुलिस प्रशासन में अंग्रेजी गुलाम भारत वाली तमाम वाले कायदे कानून भ्रष्ट राजनीति व सत्ता की मृगतृष्णा में आजाद भारत के हिसाब से दुनिया के अन्य लोकतांत्रिक देशों के हिसाब से बदलाव ना होने के चलते राजस्थान के टोक में पुलिसिया ताण्डव व पडरावा दोनों में पुलिस प्रशासन का हिटलरी फिरंगी रंग एक समान ही नजर आया है। वैसे भी जिम्मेदार जनसेवक भी मौजूदा समय में बेलगाम हो अपने आप को कहीं से भी जनसेवक नहीं बल्कि राजा-महाराजा मान की जनता से व्यवहार मतलब दुर्व्यवहार करते हैं जिसकी अपने सूबे व राजस्थान में बानगीभर नजर आयी है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी टिकैत नगर रत्नेश पांडे ने बताया कि 112 के चोटिल हुए दो कर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सी. एच. सी टिकैत नगर में भर्ती करवाया गया है पुलिस कर्मियों से बदसलूकी और झड़प करने वाले तीन दबंगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।