www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:09 pm

Search
Close this search box.

अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह सम्पन्न

कवयित्री श्रीमती पायल लक्ष्मी सोनी को अनागत चंद्रिका सम्मान व कवि संतोष कुमार तिवारी ‘कौशिल’ को अनागत मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित किया गया

योगी नगर सीतापुर रोड स्थित अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व वरिष्ठ कवि महेश चन्द गुप्ता की वाणी वन्दना से हुआ ।
कवयित्री डाॅ रेनू द्विवेदी के कुशल संचालन व पण्डित बेअदब लखनवी के संयोजन में सम्पन्न समारोह की अध्यक्षता लखनऊ शहर के जाने माने शायर कृपा शंकर श्रीवास्तव ‘विश्वास’ ने की। मुख्य अतिथि पुलिस विभाग के संतोष कौशिल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय नवल टाइम्स लखनऊ के प्रधान संपादक व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप व्यंगकार चेतराम अज्ञानी रहे ।
मंचासीन अतिथियों का सम्मान पण्डित बेअदब लखनव द्वारा अपनी परमपूज्य दादी माँ श्रीमती दौलत देवी की पावन स्मृति में “सजग प्रहरी सम्मान” प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
काव्य पाठ के मध्य अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा सम्मान के लिए चयनित श्रीमती पायल लक्ष्मी सोनी को अनागत चंद्रिका सम्मान व कवि संतोष कुमार तिवारी ‘कौशिल’ को अनागत मार्तण्ड सम्मान में अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं मासिक काव्य गोष्ठी में काव्यपाठ करने वाले कवियों महेश चन्द गुप्ता, रमा शंकर सिंह, राम राज भारती ‘फतेहपुरी’, कुलदीप कलश, जमुना बक्स सिंह, पी सी श्रीवास्तव, कवयित्री डाॅ ममता पंकज, नमिता सिंह, डाॅ रेनू द्विवेदी, विनय सिन्हा आदि को भी “सजग प्रहरी सम्मान” से सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह को अपनी उपस्थिति एवं काव्य पाठ से सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए श्रोताओं सहित सभी का आभार ज्ञापित कर अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता व संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अजय प्रसून समापन की घोषणा की ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table