www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 6:40 pm

दरोगा का बेटा निकला हथियारों का तस्कर:

मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियार तस्कर निकला। STF ने आरोपी रोहन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस मिले हैं। रोहन हथियार सप्लाई का एक गैंग चला रहा था। यह गैंग AK-47 तक की सप्लाई कर चुका है।
गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में STF की टीम जुटी हुई है। STF की टीम रोहन से पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कहां-कहां हथियारों की सप्लाई कर चुका है। रोहन के पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस में दरोगा हैं। इन दिनों उनकी तैनाती मथुरा में है।
रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उसने दरोगा परीक्षा की भी तैयारी की, लेकिन पास नहीं कर पाया। इसके बाद वह ठेकेदारी करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्कर अनिल बालियान से हुई। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह हथियारों की तस्करी का काम करने लगा। रोहन ग्राहकों को खोजता था, उनका नेटवर्क तैयार करता था। सौदा तय होने के बाद वह हथियार सप्लाई कर देता था।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table