रामसनेहीघाट, बाराबंकी- भिटरिया चैराहा हैदरगढ़ रोड जो नेशनल हाईवे अयोध्या लखनऊ से जुड़ी हुई है इस पर हनुमान मंदिर से लेकर पंचायत भवन बनीकोडर तक पूरी तरह अतिक्रमण से गिरी हुई रोड है जिस पर नगर पंचायत व तहसील प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन किसी प्रकार से कोई भी नजर नहीं दौड़ा रहा है स्थिति यह है कि भिटरिया चैराहे के गिरधारी दुकानदार के पास से लेकर कमलेश वर्मा के घर तक अकेले ही एक बड़ा सा रेस्टोरेंट एक व्यक्ति द्वारा नीरज व तेज बहादुर की जमीन के सामने खोले हुए हैं इसमें किसी प्रकार से कोई भी आयकर वगैरा भी नहीं देता फिर भी इतना बड़ा रेस्टोरेंट चलाता है इस पर किसी की भी नजर नहीं पहुंच रही है सूत्रों के माने तो दिन दूनी रात चैगुनी करने में दिन-रात या रेस्टोरेंट खुला रहता है फिर भी प्रशासन की नजर इस पर नहीं जाती है साथ ही नगर पंचायत व तहसील प्रशासन द्वारा संयुक्त टीम बनाकर भिटरिया चैराहे का अतिक्रमण ना हटवाए जाने से राहगीर व जनता जनार्दन को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है जिस पर बुद्धिजीवी वर्गों ने जिलाधिकारी बाराबंकी सतेंद्र कुमार से जोरदार अपील किया है कि भिटरिया चैराहे का अतिक्र साफ कराया जाए ताकि आवामन से सुचारु ढंग से चले यहां पर घंटो जाम लगा रहता है जैसे ही विद्यालय में छुट्टी होती है सड़क पूरी तरह खच्चा खच भर जाती है कभी भी किसी को प्रकार की कोई दुर्घटना की संभावना प्रबल बनी रहती है ऐसी स्थिति में भिटरिया चैराहा है से लेकर सुमेरगंज तक के अतिक्रमण साफ कराए जाने हेतु जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार जी से गुहार लगाई है कि इसके लिए उप जिलाधिकारी सहित अधिकारियों को आदेश किया जाए कि भिटरिया चैराहा सुमेरगंज तक अतिक्रमण साफ कराया जाए।