सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर परिसर में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ राजीव टंडन के निर्देशन पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने 10 मरीजों में पोषण किट का वितरण किया।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली गौसपुर में जिला क्षय रोग अधिकारी राजीव टंडन के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक द्वारा टीवी से संक्रमित 10 मरीजों को किट का वितरण किया गया । पोषण किट में चना मूंगफली दाना मक्का का सत्तू बेसन आदि दिया गया। डॉ संतोष सिंह ने बताया कि टीवी से संक्रमित व्यक्ति अगर निरंतर उपचार करने लगे तो वह ठीक हो जाता है। लोगों को संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाने की जरूरत नहीं बल्कि उसका उपचार कराने की आवश्यकता है।मरीज को अपना मुंह को ढक कर रखना चाहिए क्योंकि मुंह से निकलने वाला वायरस अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है । उन्होंने कहा कि पोषण पोटली के वितरण का उद्देश्य क्षय रोगों से पीड़ित मरीजों को पोषण एवं स्वास्थ्य प्रदान करना। पोषण पोटली की वितरण के साथ क्षय रोगियों को स्वास्थ्य में पोषण के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि पोषण पोटली के निरंतर वितरण से मरीजों से उपचार में तेजी आएगी और यह क्षय रोग के उन्मूलन में सहायक होगा। इस मौके पर डॉ आरिफ,एसटीएस शमशेर सिंह, एसटीएलएस अमित कुमार, एलटी राकेश चैधरी, मोहम्मद सुफियान आदि लोग मौजूद रहे।