www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 1:38 am

परीक्षा में शामिल हुए 97.81 प्रतिशत विद्यार्थी

अमेठी – निपुण एसेसमेंट टेस्ट या नैट में पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली गई, जिसमें कुल नामांकित 51801 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष कुल 50666 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस तरह 97.81 प्रतिशत विद्यार्थी पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी व अन्य विभागों के अधिकारी केंद्रों पर घूमकर निरीक्षण करते रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों की कॉपी परख एप पर अपलोड करने के बाद कई केंद्रों पर दिक्कत आई, जिसमें डेटा सेव हो गया, लेकिन देर शाम तक सिंक नहीं होने से शिक्षक परेशान रहे निपुण एसेसमेंट टेस्ट में पहले दिन जिले के 1335 परिषदीय, प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे के बीच हुई। वहीं कई परीक्षा केंद्रों पर करीब आधे घंटे बाद शुरुआत हो पाई। परीक्षा केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद उन्हें क्रम से बैठाया गया और प्रश्नपत्र वितरित किए गए। इसके बाद सभी बच्चों को बारी-बारी बुलाकर सबसे पहले उनकी ओएमआर शीट भरी गई

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table