रामसनेहीघाट, बाराबंकी- क्षेत्र के गोरपुर गांव निवासी पवन कुमार (30) पुत्र भीमसेन का गंगा ताल जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हैं
मंगलवार की सुबह जंगल से होकर खेत जा रहे ग्रामीण ने शव को देखकर लोगों को सूचना दी। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के छोटे भाई नीरज ने बताया कि पवन कुमार पड़ोस के चैराहे पर एक दुकान पर नौकरी करता था। पवन की शादी 25 नवंबर 2024 को होनी थी। उससे पहले ही बीते 13 नवंबर 2024 की सुबह करीब 0830 बजे बाराबंकी बताकर घर से निकले थे। जिसके बाद से हाल खबर न मिलने पर नातेदारी रिश्तेदारी में पता लगाया। लेकिन कही सुराख नहीं मिली। रामसनेही घाट पुलिस को लिखित शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राम सनेही घाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओवपीव तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या लग रहा है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर आदमी अपने विवाह के पूर्व इस तरह का कदम उठाएगा क्यूं? दूसरे अगर कुछ सामान्य से हटकर होता तो घर वालों को परेशान आदि होने का कुछ तो पता होता। लेकिन अगर हत्या कर उसे लटका आत्महत्या का रूप देने वाले हर मामले में आत्महत्या बता मामला रफा दफा करने का प्रयास किया जाएगा। तब तो हत्यारों के लिए यही मुफीद ढ़ंग हत्या के लिए हो जाएगा एक बड़ा सवाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है,जांच पड़ताल की जा रही है।