08/12/2024 10:59 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 10:59 am

Search
Close this search box.

परिषदीय विद्यालयों में नैट परीक्षा में दूसरे दिन 96 फीसदी नौनिहाल हुए सम्मिलित

बाराबंकी- निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में दूसरे दिन नैट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। कक्षा 4 से 8 में नामांकित 188270 विद्यार्थियों के सापेक्ष 181043 विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र हल किया। जिलाधिकारी द्वारा नामित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस प्रकार नैट परीक्षा दो दिवसों 25 व 26 नवम्बर को सकुशल सम्पन्न हुई।
जनपद के 2624 परिषदीय विद्यालय तथा 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) का आयोजन दो दिवसों में सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर को कक्षा-1 से 3 बच्चों की परीक्षा हुई वहीं 26 नवम्बर को कक्षा-4 से 8 में अध्ययनरत 188270 छात्रध्छात्राओं के सापेक्ष 181043 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान हैदरगढ़ विकास खण्ड में छात्रध्छात्राओं की सर्वाधिक उपस्थिति 99.11 रही तथा सबसे कम उपस्थिति दरियाबाद में 91.64 प्रतिशत रही। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी व एआरपी द्वारा भी 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उप शिक्षा निदेशक ध् प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर श्री राजेश आर्या द्वारा कम्पोजिट विद्यालय बड़ेल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने विकास खण्ड मसौली के कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, बंकी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ढकौली सहित 5 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में तथा जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण कराया गया। जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में श्रीमती विनीता मिश्रा जिला समन्वयक प्रशिक्षण, श्री पुनीत मणि त्रिपाठी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, श्री नन्दन पाण्डेय जिला समन्वयक सामूहिक सहभागिता द्वारा आई शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही टेक्निकल टीम डॉ0 पीयूष कुमार जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण, श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव जिला समन्वयक एमआईएस, श्री पंकज कुमार वर्मा इंचार्ज एमआईएस आदि द्वारा फतेहपुर विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, प्रा.वि. सरैंया मातबरनगर सहित 8 विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा का अवलोकन किया। ओएमआर शीट की स्कैनिंग में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया गया। परीक्षा उपरांत समस्त विद्यालयों द्वारा ओएमआर शीट को परख ऐप के माध्यम से स्कैन करते हुए अपलोड कर दिया गया है।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table