त्रिलोकपुर, बाराबंकी- रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत भवन में ग्रामवासियों और पंचायत सहायक ने मिलकर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत सहायक द्वारा संविधान की महत्ता और डॉ. अंबेडकर के योगदान के बारे में जानकारी देने से हुई। इसके बाद सभी लोग ग्राम के अमृत सरोवर ष्बाला बीरन तालाबष् पहुंचे, जहां हजारी गौतम ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी ग्रामवासियों को दी गई। इस अवसर पर रोजगार सेवक अमित कुमार वर्मा, पंचायत सहायक आफरीन बनो, क्षेत्र पंचायत सदस्य अम्बरीष रावत सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस आयोजन के माध्यम से संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ग्राम विकास के लिए एकजुटता का संदेश दिया