23/12/2024 12:49 pm

www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 12:49 pm

दो दिवसीय लोकनृत्य एवं शास्त्रीय गायन का  हुआ शुभारंभ

बाराबंकी- बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के द्वारा संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से दो दिवसीय लोकनृत्य एवं शास्त्रीय गायन कार्यक्रम का आयोजन सेठ जगदेव मेमोरियल सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज इसरौली सेठ बाराबंकी में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम की प्रस्तुति स्वरोही डांस एंड म्यूजिक ग्रुप बाराबंकी द्वारा दी गई। विधायक दिनेश रावत का स्वागत बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश पटेल के द्वारा माला पहनाकर,साल, स्मृति चिन्ह, और तुलसी का पेड़ भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा का स्वागत नागेश पटेल द्वारा साल स्मृति चिन्ह और तुलसी के पद भेंट कर किया, आनंद वर्मा संदीप श्रीवास्तव अम्बरीष गुप्ता का स्वागत कन्हैयालाल जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से पूजा पाण्डेय ने शुरू किए स्वरोही ग्रुप के द्वारा लोकनृत्य एवं शास्त्रीय गायन विधा पर देवी गीत ,पचारा, कृष्ण लीला, ढेडिया, मटकी, चरकुला, ढीमरयाई, मध्यप्रदेश लोकनृत्य राई लोकनृत्य, बुंदेलखंडी, धोबिया नृत्य आदि पर आधारित निम्न
प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना (तार फिर झंकार ) वर दे बीड़ा वादनी (नृत्य) जरा कह दो स्वरिया से (राग मालकोस) बोले री कोयल (ठुमरी) अलबेला सजन आयो ओ री सखी मंगल गाओ रंगी सारी गुलाबी चुनरिया निमिया के झूला देवी पचरा (नृत्य) गरबा(नृत्य) आई गिर नंदनी (भरतनाट्यम), बड़े भाग्य से आए श्रीराम( ढेडिया नृत्य), चाल मातवारी(चरकुला), राम आए अवध की ओर (मटका नृत्य) माहरा प्यारो मध्यप्रदेश (ढीमरयाई नृत्य), नदिया किनारे हवा डोले (बुंदेलखंडी गीत नृत्य)  ढोलक में बैठी माता शारदा( राई लोकनृत्य) सिया को जन्म भयो ( लोकगीत) साथ प्रमुख कलाकार पूजा पांडेय, सत्यम मिश्रा (क्लासिकल सिंगर) महराज अनिल मिश्रा( तबला वादक) विशाल पांडेय (टीम लीडर), गोपाल विश्वकर्मा ( की ऋबोर्ड), मास्टर विश्वजीत जी ( पैड), विशाल (ढोलक), मुकेश प्रमुख नृत्य कलाकार, अनुष्का पांडेय (भरतनाट्यम), मुस्कान पांडेय कथक, जस्सी वर्मा, निधि यादव, जितेंद्र कुमार स्वरोही पांडेय आदि कलाकारों के द्वारा किया गया।
ट्रस्ट की सचिव रोली देवी के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष कोठी, सपना वर्मा, दिनेश वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सर्वेश कुमार, पूनम देवी, चांदनी वर्मा, ललिता,  प्रिया पटेल, अम्बरीष गुप्ता नवीन, श्रीवास्तव देवनाथ तथा थाने से आए पुलिस के जवान सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ और छात्र छात्राओं सहित अभिभावकगण मौजूद रहें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table