www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 9:11 am

Search
Close this search box.

लोधेश्वर महोदव अगहनी मेला महोत्सव की तैयारियों का तहसीलदार ने लिया जायजा

रामनगर, बाराबंकी- लोधेश्वर महादेवा अगहनी मेला  महोत्सव में  सप्ताह भर चलने वाले रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच व पंडाल  बोहनिया  सरोवर तथा साफ सफाई आदि का महादेवा महोत्सव समिति सचिव उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह के साथ  नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने भ्रमणकर मेला तैयारियों को जायजा लिया।
उन्होंने ऑडिटोरियम, प्रदर्शनी के लिए  लगाएं जा रहे पडाल की संख्या बढ़ाने  अतिथियों  के जलपान,  कलाकारों  के ठहरने, कपड़े बदलने आदि के लिए पंडाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था सही करने व मेला मैदान से मिट्टी को हटाकर ढकने व मेला मैदान मे पानी का छिड़काव कराने के लिए निर्देश दिए। जिससे धूल न उड़े। प्रकाश व पेयजल व्यवस्था आदि कार्यों की जानकारी करते संबंधित अधिकारियोंदृकर्मचारियों को सभी कार्य व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला सचिव एस डी एम पवन कुमार ने बताया कि मेले में आने वाले किसी दुकानदार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर कोई समस्या है तो हमसे सीधे शिकायत कर सकता हैं सनिरीक्षण के दौरान लोधौरा ग्राम पंचायत प्रधान अजय कुमार तिवारी राजन  संतोष कुमार, (गुलशन) राजस्व एव ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table