सिद्धौर, बाराबंकी- ब्लॉक मुख्यालय पर सभागार में टीवी रोग को लेकर एकदिवसीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीवी मुक्त पंचायत फैमिली केयर गैर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बुधवार को ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीवी मुक्त पंचायत बनाने के लिए प्रधान व सचिवों के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन में पी पी एम कोऑर्डिनेटर कपिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में कई बार जागरूकता के अभाव में कई लोग ऐसे होते हैं। जिनके टीवी के लक्षण होते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती और वह अपने परिवार के साथ खाना,पीना,सोना,आदि करते हैं।जिससे उनके परिवार को भी इसका खतरा बना रहता है।टीवी का लक्षण में दो सप्ताह से लगातार खांसी में खून व बलगम आना लगातार वजन घटा रात में पसीना आना और लगातार बुखार रहना यदि ऐसा है तो उसे तत्काल सरकारी अस्पताल पर जांच करना चाहिए जिससे टीवी का पता लगाया जा सके। गांव के लोग कम पढ़े लिखे होने के कारण बुखार समझ कर दवाएं लेते रहते हैं। इसी को लेकर गांव में होने वाली बैठकों में लोगों को जागरूक किया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ उपचारक पर्यवेक्षक भूपेंद्र कुमार वरिष्ठ उपचार लाइव पर्यवेक्षक सुनील कुमार खंड प्रेरक वीरेंद्र कुमार मास्टर ट्रेनर ए डी ओ पंचायत उमेश पटेल ए डी ओ कोऑपरेटिव शैलेंद्र कुमार ग्राम पंचायत सचिव रेखा चैधरी दीपक कुमार वर्मा बृजेश कुमार सचिन अवस्थी पुनीत कुमार ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।