www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 1:22 pm

1800 छात्राओं व शिक्षिकाओं ने बाल विवाह मुक्त करने का लिया संकल्प

सतरिख, बाराबंकी- समाजिक संस्था संवाद के माध्यम से बाल विवाह मुक्त भारत का शुभारम्भ किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी में लगभग 1800 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने जिला प्रशासन बाराबंकी एवं समाजिक संस्था संवाद के सहयोग से जनपद बाराबंकी सहित संपूर्ण देश को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपशिखा त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा छात्राओं ने स्वागत गीत एवं बाल विवाह के विरूद्ध मनमोहक गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री पल्लवी सिंह ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए छात्राओं को प्रेरित किया और पढ़ाई कर बेहतर भविष्य बनाने पर बल दिया। सहायक श्रम आयुक्त श्री मयंक सिंह ने कहा, कि यदि महिलाओं का विकास नहीं होगा तो इसका प्रभाव परिवार, समाज और देश पर पड़ेगा, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोककर महिला विकास में सभी योगदान दें। श्री राजेश शुक्ला ने सभी छात्राओं को बाल विवाह रोकने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने की जिम्मेदारी दी और समाज से बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री पल्लवी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह, एएचटीयू अच्छेलाल सरोज, उप प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ पूनम सिंह, श्रीमती ममता सहाय, सचिव संवाद अतुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table