सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- सरकार गांवों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार कार्य कर रही है। गांव के लोगों गांव में ही सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
विकास की धारा से गांव की महिलाओं को जोड़ने के लिए समूह के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। यह बात भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने ग्राम पंचायत रमसहांय में अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव गरीब की चिंता करते हुए तमाम योजनाएं बना कर लाभ देने का काम कर रहे हैं। योगी जी ने सत्तर वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। अब गांव का कोई बुजुर्ग इस योजना से वंचित नहीं रहेगा। जिन गरीब परिवारों को अब तक आवास नहीं मिला है उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका सर्वे कार्य शुरू हो गया है। विकास खंड सिरौलीगौसपुर के अन्तर्गत पांच अन्नपूर्णा भवन बनाने का काम हो रहा है। जिसमें रमसहांय गांव के ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ला के द्वारा भवन बनवाकर तैयार किया है। इस भवन का लोकार्पण करते हुए उन्होंने इसकी चाभी समूह की महिलाओं को सौंपते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। आने वाले समय में महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाएगी। जिससे महिलाओं को तमाम रोजगार उपलब्ध होंगे।
ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ल के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जिलापंचायत सदस्य मनोज सोनी, अमित पान्डेय, प्रहलाद कनौजिया, रवीन्द्र अवस्थी,अनिल वर्मा, पंचायत सचिव राजेश कुमार, कुलदीप श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।