रामनगर, बाराबंकी। जिले की तहसील रामनगर के अन्तर्गत इस समय नेपाल द्वारा बनबसा व शारदा बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से उफनाई सरयू के चपेट में रामनगर विकासखंड के तपेसिपाह ,दुर्गापुर, सिसौंडा, खुरदा ,पारा, कोरिनपुरवा, चैनपुरवा,मल्हनपुरवा ,बहलोलपुर,सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का निरीक्षण रामनगर खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के साथ एडीओ पंचायत रामआसरे,ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज मिश्रा ने नौका से मौके पर जाकर किया।अमित त्रिपाठी ने पीड़ित गांवों में जाकर लोगों से हालचाल जाना तथा लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने तथा साहस व संयम भी बनाए रखने की अपील की । बाढ पीडितों की समस्याओं को जानकर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों तथा सफाई कर्मियों को सहायता के लिए निर्देशित भी किया।
Author: cnindia
Post Views: 3,493