बाराबंकी- जनपद में बढ़ रही ठगी में तमाम गरीबों की मेहनत खून पसीने की कमाई डकारने वाले ठगों पर अंकुश लगाने के प्रयास में एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जारी कार्रवाई में अंततः आधा दर्जन ठगों पर हुई कार्रवाई से लोगों में न्याय व सुरक्षा की आस जगी है। जिसमें पुलिस ने 75 करोड़ की ठगी का खुलासा करते हुए न् सिर्फ 05 लोगों को गिरफ्तार किया बल्कि इसमें शामिल 05 अन्य वांछितों की तालाश भी तेज कर दी है गुरूवार का अपराह्न ठगी के गिरोह का खुलासा करते हुए एएसपी उत्तरी आईपीएस चिरन्जीव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के बरोलिया निवासी एजेण्ट रामनरेश वर्मा पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद द्वारा कूटरचित बांड देकर 1,25,000 रुपयेध्- छल एवं धोखाधड़ी करके ले लिये एवं कम्पनी बंद कर के कम्पनी मालिक भाग जाने की थाना बदोसराय के ग्राम बरोलिया निवासिनी किरन वर्मा पुत्री स्व0 सालिकराम वर्मा की तहरीर तहरीर पर थाना बदोसराय में आठ लोगों के खिलाफ बदोसराय पुलिस ने तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसपी के निर्देश पर एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, हे.का.मुकेश यादव, हे.का अरविन्द सिंह गौड़, का.प्रवीण शुक्ल, का, अभय कुमार, का, अंकित, स्वाट टीम उ.नि.अजय सिंह गठित कर जांच कर डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर एलयूसीसी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 05 थाना फतेहपुर के इब्राहीमपुर मजरे साठेमऊ निवासी संजीव कुमार वर्मा पुत्र कमलेश चन्द्र, थाना सफदरगंज के भवानीपुरवा मजरे केवलापुर निवासी स्वामी दयाल मिश्रा पुत्र तुलसीराम, थाना जैदपुर के घिसियावनपुरवा मजरे मुरलीगंज निवासी रामशरण वर्मा (मनेजर पुत्र सुंदर लाल, थाना बदोसराय के बरौलिया निवासी रामनरेश वर्मा पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद (एजेण्टध्कलेक्शन कर्ता), थाना जैदपुर के अहमदपुर निवासी मनोज कुमार मौर्या पुत्र भीकू मौर्या (मैनेजर) को गिरफ्तार कर इनके पास से 33 पासबुक, 05 बाण्ड पेपर, 01 एमजी हेक्टर की ईवी कार, 01 फार्च्यूनर कार को पुलिस टीम ने बरामद किया। वहीं 05 वांछित थाना कोतवाली नगर के जमुरिया नाला के निकट के निवासीगण उत्तम सिंह राजपूत, माया सिंह पत्नी उत्तम सिंह, आला पुर निवासी दिनेश कुमार सिंह, थाना सफदरगंज के भवानीपुर निवासी अखिलेश मिश्रा, थाना जैदपुर के अहमदनगर निवासी संतोष कुमार मिश्रा की तालाश में पुलिस प्रयास कर रही है।