बाराबंकी- संजीवनी सेवा संस्थान आजाद नगर ने यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन पटेल तिराहा, सैनिक कल्याण बोर्ड के सामने किया। जिसका शुभारंभ एएसपी उत्तरी आईपीएस चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने किया। शिविर का संचालन यातायात निरीक्षक राम यतन यादव, जखिलेश श्रीवास्तव प्रभारी उनके सहयोगियों ने किया।
आयोजित जागरूकता शिविर में यातायात के नियमों और सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए हेलमेट वितरण किया गया। जिसमें संजीवनी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र रामनगर विकास श्रीवास्तव, एडवोकेट कमलेश कुमार तिवारी, एड. एड. ललित ललित मौर्या, सुधीर कुमार, एड. अर्जुन सिंह, अनूप श्रीवास्तव, शिवा यादव, इशिता श्रीवास्तव, शिवेश विश्वकर्मा, अतुल श्रीवास्तव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।