08/12/2024 11:38 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:38 am

Search
Close this search box.

सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

जगदीशपुर- थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तेतारपुर मोड़ के पास डिवाइडर पार कर रहा साइकिल सवार बुजुर्ग तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायल बुजुर्ग को ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार वित्त एवं लेखाधिकारी व उनके ममेरे भाई को निजी अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाने के इटहरा गांव निवासी हरिकेश बहादुर लखीमपुर खीरी में बेसिक शिक्षा विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी (एफएओ) के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपने ममेरे भाई बाबू राम निवासी बैजलपुर प्रतापगढ़ के साथ कार से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। रास्ते में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तेतारपुर मोड़ पर कार डिवाइडर पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए पलट गई गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार अब्दुल खालिक (70) निवासी पूरे चितई थाना जामो को ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घायल कार सवार वित्त एवं लेखाधिकारी व उनके ममेरे भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। कार वित्त एवं लेखाधिकारी चला रहे थे। हादसे के दौरान कार सवार लोग सीट बेल्ट लगाए थे दोनों के एयरबैग भी खुल गए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को किनारे कराते हुए सड़क के एक तरफ लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक के भाई मो. शमी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table