रायबरेली- जिला अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन शुक्रवार की सुबह खराब हो गई। चालू न होने के कारण एक भी मरीज की जांच नहीं हो सकी। खासकर वार्डों में भर्ती मरीजों को भी जांच के लिए भटकना पड़ा। ओपीडी में आए 100 से अधिक मरीज घंटों इंतजार करने के बाद वापस लौट गए। करीब डेढ़ सौ मरीजों को जांच की सुविधा नहीं मिल सकी मशीन के खराब होने की सूचना पर सीएमएस ने संबंधित एजेंसी को सूचना दी है। जल्द ही इंजीनियर भिजवाकर मशीन को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे मरीजों को एक्सरे जांच की सुविधा दी जा सके शुक्रवार की सुबह स्टाफ ने पहुंचकर मशीन को ऑन करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन मशीन ऑन नहीं हुई। इस दौरान एक्सरे कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर एक बजे तक मशीन के ठीक न होने के कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा। वार्डों में भर्ती मरीजों की भी एक्सरे जांच नहीं हो सकी। सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इंजीनियर आने वाले हैं। रात तक मशीन को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे शनिवार को एक्सरे जांच के लिए मरीजों को भटकना न पड़े।