करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मॉस के कृष्ण पछ की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है इस दिन महिलाये पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती है और रात को चंद्र दर्सन करने के बाद ही कुछ खाती है इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जायेगा इस बार करवा चौथ पर ग्रहो
विषेस स्थिति बन रही है करवा चौथ पर 13 साल के बाद एक अदभुद संयोग भी बन रहा है
करवा चौथ के दिन महिलाएं स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं और दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत खोलती है।
करवा चौथ 2022 तिथि और मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त – 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक
करवा चौथ पूजा का अच्छा मुहूर्त- 13 अक्टूबर शाम को 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 09 मिनट तक है।