बाराबंकी- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष त्याग, तपस्या, बलिदान की प्रतिमूर्ति सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस सोमवार को कांग्रेसजनों ने उल्लासपूर्णं माहौल में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद डाॅ पी.एल.पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला तथा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ बृजेश कुमार, ब्लड बैंक के इंचार्ज डा0 मनीष यादव, एलटी आर.पी. यादव, एलटी विवेक कुमार, एलटी शनि वर्मा एवं अंकिता मिश्रा ने सभी रक्त दाताओं की स्वास्थ जाँच सुनिश्चित की।
Author: cnindia
Post Views: 2,262