www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 3:28 pm

एक निजी स्कूल के प्रबंधक ने बच्चें को जमकर पीटा, दर्ज हुआ मुकदमा

कोठी, बाराबंकी- सिद्धौर ब्लॉक के कोठी थाना क्षेत्र के पंडित ब्रह्मदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल मानस विहार उचिटा में सोमवार को कक्षा दो के छात्र को प्रबंधक ने पीट दिया। इसकी शिकायत लेकर उसका चाचा स्कूल पहुंचा प्रबंधक ने उससे भी अभ्रदता करते हुए जमीन पर धकेल दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है उधर, सूचना पर बीईओ सिद्धौर ने भी स्कूल पहुंचकर जांच की है। मान्यता व भवन नक्शा आदि संबंधित अभिलेख तलब किए हैं जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सिद्धौर ब्लॉक के कोठी थाना क्षेत्र के अरूई गांव स्थित पंडित ब्रह्म दत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल मानस विहार उचिटा है। यहां सैदपुर पोराई गांव निवासी शिवदीप वर्मा पुत्र फतेह बहादुर का पुत्र आर्यन वर्मा कक्षा दो का छात्र है जो सोमवार को वह स्कूल गया था। पढ़ाई को लेकर प्रबंधक शैलेश तिवारी ने उसे पीटकर स्कूल से खदेड़ दिया वह रोते हुए घर पहुंचा उसके चाचा कुलदीप वर्मा ने देखा कि उसकी आंख पर गंभीर चोट लगी थी तत्काल कुलदीप  स्कूल पहुंचे इस बाबत में पूछताछ में प्रबंधक आग बबूला होते हुए अभ्रदता कर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया पिता की शिकायत पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने प्रबंधक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। उधर, सूचना पर पहुंचे बीईओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय भी विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन के नक्शा व मान्यता आदि संबंधित दस्तावेज तलब किए गए। यदि मान्यता से अधिक कक्षाएं  संचालित होना प्रकाश में आया तो विद्यालय सीज कर दिया जाएगा। वही क्षेत्र में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की शिक्षा ग्रहण करने को लेकर 250 से लेकर 500 तक वसूली की जाती है और इतना ही नहीं जो बच्चों को ले जाने वाली  वैन गाड़ी का किराया 300 प्रति बच्चों से महीने वार लिया जाता है जो की 1 किलोमीटर के अंदर वसूली कि जाती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table