बाराबंकी- सोमवार को जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न मामलों के प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए राजस्व कार्यो के मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने धारा-24 के मामलों में पेंडिंग केसेज अधिक होने पर नाराजगी जताई और सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 24 के मामलों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। इससे सम्बंधित चल रहे वादों का समय से निस्तारण किया जाए। धारा 34, धारा 80 व धारा 116 से सम्बन्धी मामलों का समय से निस्तारण किया जाए साथ ही खतौनी में अंश निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और समयानुसार की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-खसरा बनाने की प्रक्रिया बहुत धीमी है उसमें तेजी लाई जाए। सभी तहसीलों में शत्रु सम्पत्तियों व निष्क्रांत सम्पत्तियों को चिन्हांकित करके उनका विवरण एक अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाए। इसके अलावा सीलिंग की जमीनों का भी चिन्हाकन कर लिया जाए और उनपर किसी का अवैध कब्जा हो तो उसे हटवाया जाए आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में बड़ी संख्या में आवेदक असंतुष्ट की फीडबैक दे रहे है इसके लिये अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करते यह सुनिश्चित कर ले कि मामलों की निस्तारण प्रक्रिया से आवेदक संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। अंश निर्धारण के मामलों को भी समय से पूरा किया जाए आय, जाति और निवास के प्रमाणपत्रों में रिपोर्ट लगाकर उन्हें समय से निर्गत कराये। नीलामी प्रक्रिया के तहत तालाबों के आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलों में बकायेदारों आदि सहित समस्त विभागों से कर वसूली के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए इस अवसर पर एडीएम (न्यायिक) श्री इंद्रसेन, जॉइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम नवाबगंज श्री आर जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार व सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।