www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 3:06 pm

महिला प्रधान के मिशन शक्ति अंतर्गत बेहतरीन योगदान पर डीएम-एसपी ने संयुक्त रुप से किया सम्मानित

सिद्धौर, बाराबंकी- मिशन शक्ति पेज 5 के तहत सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के मोहम्मदपुर चंदी सिंह प्रधान सरोजनी देवी के योगदान व कार्य को लेकर सोमवार कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार झा व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया बताते चलें कि प्रधान सरोजनी देवी के डीएम व एसपी द्वारा किए गए सम्मान से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति शुरू संकल्पित रही है।वह घरेलू कार्यों, लोगों समस्या सुनने साथ महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए अक्सर जागरूक करती रही।ऐसे में सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम से जुड़कर उन्होंने कार्य को और बेहतर किया है उन्होंने वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने के साथ-साथ बीट की महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबर व पारिवारिक कलह के बारे में चैपाल लगाया। जिसके चलते उन्हें सम्मानित किया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table