बाराबंकी- जिले के परिषदीय सहित समस्त विद्यालयों में सोमवार को मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालयों में अभिभावकों को अपार आईडी की जानकारी प्रदान करने के साथ ही करीब 51 प्रतिशत छात्रध्छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त किए गए। वहीं करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जनरेट किए जाने हेतु पोर्टल पर विवरण फीड किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों ने विद्यालयों का भ्रमण भी किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में जिले के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं की यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालयों द्वारा अपार आईडी (आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री) सृजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 9 व 10 दिसम्बर को विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस का आयोजन किया जाये तथा कार्यक्रम के फोटोग्राफ व वीडियो भी उपलब्ध कराये जायें। सोमवार को मेगा अपार दिवस के प्रथम दिन विद्यालयों में अभिभावकों को आमंत्रित किया गया, उन्हें अपार आईडी की जानकारी शिक्षकों द्वारा प्रदान की गयी तथा सहमति पत्र भी भरवाये गये। अभिभावकों को राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त वीडियो स्मार्ट टीवी व अन्य डिजिटल माध्यम से दिखाये गये। जिले में 4187 विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 564009 छात्रध्छात्राओं के सापेक्ष 288564 अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र विद्यालय में भरे जा चुके हैं। वहीं करीब 67825 बच्चों की आईडी जनरेट की जा चुकी है। इंचार्ज एमआईएस पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी मेगा अपार दिवस का आयोजन जनपद के विद्यालयों में किया जाएगा, जिन विद्यालयों में शतप्रतिशत सहमति पत्र अभिभावकों द्वारा भरे जा चुके हैं, वहां पर अपार आईडी जनरेट किए जाने का कार्य किया जायेगा। शेष विद्यालयों में सहमति पत्र भरवाने के साथ ही आईडी जनरेट किए जाने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही अपार आईडी के सम्बंध में अभिभावकों को जागरूक भी किया जा रहा है।