बाराबंकी- कलेक्ट्रेट प्रांगण स्थित लोक सभागार में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक करते हुए इस क्षेत्र में बेहतर कर रहीं अध्यापिकाओं, महिला प्रधान सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जानकारी अनुस्र सोमवार 09 दिसंबर को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित ’“मिशन शक्ति कार्यक्रम”’ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण, शहरी व कालजों-स्कूलों से अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं – बालिकाओं द्वारा की गयी उपलब्धि जैसे-संस्थाध्ग्राम पंचायत -विद्यालयों में सराहनीय कार्य करने वाली समाज सेवाध्काउंसलरों को, पंचायत मुखिया के रूप में समाज सेवा करने वाली महिला ग्राम प्रधानों को, शिक्षण एवं छात्राओं को जागरूक करने वाली प्रधानाध्यापिकाओं को, समाजिक कार्यकर्ता के रुप में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को, जूडो में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खेल प्रतियोगी बच्चियों को, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान करने वाली आशा बहुओं को, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र पर नियुक्त रहकर योगदान करने वाली स्टाफ नर्सों को, हाईस्कूलध्इण्टरमीडिएट कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को व अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चैपाल लगाकर जागरूक करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।