मसौली, बाराबंकी- लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित अशोक लिलेण्ड कम्पनी के द्वारा अपने डीलर जीएसएस स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित प्यारेपुर सरैया गांव के समीप एक नई कार्यशाला का उद्घाटन कम्पनी के रिजनल मैनेजर मुख्य अतिथि अन्नामाई सक्सेना ने गणेश स्तुति के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यशाला का उद्घाटन किया।
कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अन्नामाई सक्सेना ने कहा कि इस कार्यशाला से क्षेत्र के युवा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे। साथ ही मैकेनिकल व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण भी किया जाएगा। कार्यशाला में ग्राहकों को बेहतर एवं सुगमता से बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था के डायरेक्टर संजीत सिंह तलवार ने कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आएं लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षो से विभिन्न आटोमोबाइल कम्पनियों द्वारा ग्राहकों को बेहतर सेवाएं व सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही है। इस कार्यशाला के माध्यम से भी ग्राहकों को विशेष रूप से सुविधाओं मिलेगी।
इस मौके पर संस्था के रीजनल सर्विस मैनेजर विजन देव नाथ, एरिया मैनेजर मनोज पाण्डेय, जीएसएस स्ट्रक्चर के सीईओ ऋतुराज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।