सतरिख, बाराबंकी- भारी भ्रष्टाचार में अमूमन बने नालों में एक तो ठेकेदारों ने बड़े नालों नालियों के ढ़क्कन नहीं ढ़ाले और दूसरी तरफ बिना ढ़क्कन ढ़ाल नालियों को ढ़के ही पूरा भुगतान भी कर दिया गया। ये मामला किसी एक नगर पंचायत या क्षेत्र का नहीं है अमूमन तमाम जगहों पर इस तरह की अनियमितताओं का खामियाजा वहां के निवासी भुगतने को मजबूर है।
बताते चलें कि नगर पंचायत सतरिख के मोहल्ला पूरा भगगन क्षेत्र के नाला पर ढक्कन नही लगाया गया है। उसके कारण आए दिन छोटी बडी दुर्घटना से उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नाला पर ढक्कन नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चो बूढ़े बुजुर्ग और मवेशियों को होता है। साथ ही ढ़़क्क नहीं होने से नाली नालियों से असहनीय बदबू व कीड़े मकौड़ों व मच्छरों की फौज अलग लोगों का जीना हराम किए है। यहीं नहीं मच्छर मक्खियों की फौज के चलते संक्रामक जानलेवा रेगों का खतरा भी नगर पंचायत वासियों की चिन्ता बढ़ा रहा है। लेकिन तमाम शिकायतों केे बावजूद जिम्मेदारों को ना तो लोगों की तकलीफ दिखाई सुनाई पड़ रही है ओर ना ही अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्म़ेदारियों का ही भान है।