www.cnindia.in

become an author

20/12/2024 2:36 pm

नशा मुक्ति अभियान के तहत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रतिदिन एक संकल्प के साथ नशा मुक्त हरियाणा अभियान के द्वारा लोगों को किया जागरूक

पलवल – नशा मुक्ति अभियान के तहत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रतिदिन एक संकल्प के साथ नशा मुक्त हरियाणा अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए इस अभियान को आगे बढां रहे हैं। वे एक गाँव से दूसरे गाँव, एक शहर से दूसरे शहर और एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय तक यह अभियान लेकर पहुँच रहे हैं। आज उसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजरौंदा में प्राचार्या पूनम तनेजा की अध्यक्षता में एक दिवसीय 117 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 410 छात्र छात्राओं, 15 शिक्षकों और 3 कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण करवाई। कुछ विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न किए जिनके उत्तर देकर मौके पर शांत किया  ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे प्रथम कर्तव्य है शिक्षा को देश में बढ़ाना शिक्षा बिना ही आज हम सब अनपढ़ता के समान है। शिक्षा बिना कभी कोई अच्छा व्यक्तित्व बन सकता शिक्षा बिना कल्याण की आशा दुर्दशा मात्र है। यही कारण है कि विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ नशे के दुष्प्रभाव और नशे के विरुद्ध बने विधि के बारे बताया जा रहा है। डॉ वर्मा ने विस्तारपूर्वक नशे के आगमन, निर्माण, उत्पादन, राष्ट्र पर प्रभाव बारे विस्तार से बताया कि 9050891508 इस नंबर पर प्रतिबंधित नशों के व्यापार की गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा यह पुरे प्रान्त के लिए है।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम