www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:16 pm

Search
Close this search box.

राशनकार्ड :नए व सुधार के लिए घर बैठे करे आवेदन और जानिए कितनी तरह के होते है कार्ड

Mera Ration app

राशन कार्ड एक दस्तावेज के साथ-साथ भारतीय नागरिकों के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अनुसार इसका उपयोग ‘उचित मूल्य’ या राशन की दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए किया जा सकता है। राशन कार्ड कई श्रेणियों में आते हैं, जो किसी व्यक्ति की कमाई क्षमता के अनुसार जारी किए जाते हैं।

पात्रताMera Ration app

कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। राशन कार्ड एक परिवार में कुल सदस्यों के आधार पर जारी किए जाते हैं।

राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट और लिंक हैं, जो उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जो राज्य में रहता है।

उस राज्य की वेबसाइट पर जाएं जहां आप निवास करते हैं और राशन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं।

उस पोर्टल पर लॉगिन करें, जिस पर आपको आवेदन करना है।

एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें

अपने सभी व्यक्तिगत डिटेल भरें।

डिटेल भरने के बाद अब सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।

इन दस्‍तावेजों की पड़ती है जरूरत

1- मतदान कार्ड /मतदाता परिचय पत्र
2- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो (2 पासपोर्ट साइज फोटो )
3- पता व आवास प्रमाण पत्र
4- बिजली /पानी का बिल/टेलीफ़ोन बिल (कोई भी एक )
5- आधार कार्ड
6- पैन कार्ड
7- भारत सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज यदि हो ड्राइविंग लाइसेंस
कर्मचारी पहचान पत्र पासपोर्ट

कितने तरह के होते हैं राशन कार्ड

आपको बता दें क‍ि राशन कार्ड तीन तरह के होते हैं, अंत्योदय कार्ड, बीपीएल और एपीएल. कौन सा कार्ड क‍सिके ल‍िए होता है और यह घर बैठे कैसे बनाया जा सकता है इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे.

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) राशन कार्ड
गैर बीपीएल
बीपीएल राशन कार्ड नीले/पीले/हरे/लाल कार्ड हैं जिसपर भोजन, ईंधन और अन्य सामानों पर सब्सिडी मिलती है।

सफेद राशन कार्ड उन लोगों के लिए हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं।

1- अंत्योदय कार्ड : यह कार्ड अत्यधिक गरीब परिवार के लोगों को बनाकर दिया जाता है ज‍िन परिवारों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि बिलकुल भी ठीक नहीं होती है. इस कार्ड का रंग पीला होता है.

2- BPL कार्ड : यह कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को बनाकर द‍िया जाता है. यह कार्ड उन पर‍िवारों को बनाकर द‍िया जाता है ज‍िनकी आय 10 हजार रुपये से भी कम होती है. बीपीएल कार्ड का रंग नीला ,लाल और गुलाबी रंग होता है.

3- APL कार्ड: यह कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर रहने वाले लोगों को बनाया जाता है. इस कार्ड को बनवाने के ल‍िए कोई अधिकतम या न्यूनतम आय निर्धारित नहीं है. इस कार्ड का रंग नारंगी सफेद होता है.

my ration card
राशन कार्ड धारकों के लिए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा बीते हफ्ते मेरा राशन एप (My Ration App) लॉन्च किया गया है. यह ऐप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “वन नेशन वन राशन कार्ड योजना” का हिस्सा है. इसके (My Ration App) जरिए राशन कार्ड होल्डर्स अपने पास की सरकारी राशन की दुकान का आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स अपने पात्रता और हाल ही में किए गए लेन-देन का डिटेल भी देख सकेंगे. फिलहाल यह ऐप (My Ration App) हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही 14 और भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस ऐप का फायदा 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल रहा है.

इस ऐप की मदद से यह भी जानकारी मिलेगी की उपभोक्ता ने कब-कब और किस दुकान से राशन लिया है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर मेरा राशन ऐप डाउनलोड करना होगा.

ऐसे डाउनलोड करें एप
1) सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store खोलिए
2) इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Mera Ration app सर्च करें
3) अब Mera Ration app पर क्लिक करिये और इसे इंस्टॉल होने दीजिये. प्लेस्टोर लिंक- (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard)
4) इंस्टॉल होने के बाद ऐप ओपन हो जाएगा, यहां जाकर अपनी जानकारी और पूरा विवरण भरिए

जल्द शामिल होंगे ये राज्य भी
इस एप के लॉन्च के मौके पर खाद्य सचिव ने बताया कि दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल को कुछ ही महीनों में शामिल कर लिया जाएगा. पांडे ने आगे कहा कि इस राशन कार्ड पोर्टेबलिटी सिस्टम के जरिए अबतक करीब 69 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिला है. हर महीने करीब 1.5 करोड़ ट्रांजेक्शन इसके जरिए हो रहे हैं.

मेरा राशन एप के फायदे
1) इस ऐप का सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी लोगों को होगा
2) Mera Ration App से राशन दुकान की सटीक जानकारी मिलेगी
3) Ration Card holders अपने सुझाव भी दे सकते हैं
4) राशन वितरण के मामले में पारदर्शिता रहेगी
5) राशन कब और कितना आएगा इसकी पूरी जानकारी मिलेगी
6) आपको कितना अनाज मिलेगा इसकी भी पूरी जानकारी मिलेगी
7) सभी को आसानी से उपलब्ध होगा राशन

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table