बाराबंकी। नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर भाजपा ने मंथन तेज कर दिया है। अवध क्षेत्र की नगर पंचायतों के चुनाव प्रभारियों और संयोजको की घोषणा के बाद अवध क्षेत्र की पहली बड़ी बैठक रविवार को सम्पन्न हुई।कुरौली स्थित एक निजी लॉन में आयोजित हुई बैठक में निकाय चुनाव के मुद्दे,चुनाव प्रबंधन,बूथ मैनेजमेंट सहित चुनाव से सम्बंधित अन्य रणनीतिक पहलुओं पर बारीकी से मंथन हुआ।इस अहम बैठक में अवध क्षेत्र के सभी जिलों के जिला प्रभारी,जिला अध्यक्ष व चुनाव संयोजक शामिल हुए।दीप प्रज्ज्वलन व वंदे मातरम गीत के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ।बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्य ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं विकास कार्यो के बल पर भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है। इसके नतीजों से जनता में संदेश जाएगा। लिहाजा इसमें वार्ड से लेकर निकाय प्रमुख के सभी पदों पर जीत हासिल करनी है।उन्होंने नगर निकाय की प्रत्येक सीट की सामाजिक,भौगोलिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर रिपोर्ट तैयार करने की हिदायत दी।इसके अतिरिक्त नए परिसीमन के हिसाब से मतदाता सूची में वोटरों का नाम बढ़वाना, वार्डों का पुनर्गठन, पोलिंग प्रभारी, बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख, गली मोहल्ले स्तर पर टोली प्रमुख, बूथ लेवल एजेंट का गठन आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामन्त्री एवं निकाय चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक विजय प्रताप सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत,प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चैधरी प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी,क्षेत्रीय महामन्त्री त्र्यंबक तिवारी नीरज वर्मा,क्षेत्रीय सह संयोजक अमित गुप्ता क्षेत्रीय सह संयोजक श्री अवधेश श्रीवास्तव सहित अवध क्षेत्र के सभी जिला प्रभारी,जिला अध्यक्ष व चुनाव से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।