जहांगीराबाद। नगर के मुख्य बाजार में लगते जाम से निजात के लिये नगर के मेन एंट्री पर लगा बेरकटिंग बोर्ड।त्यौहार पर जाम के झाम से निजात दिलाने के लिये भारी वाहनों कों रहेगी नों एंट्री। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें जानकारी देते हुये बताया की नगर के मुख्य बाजार में भारी वाहनों की एंट्री व उनके गलत ढंग से खड़े करने पर जाम की स्तिथि पैदा हों रहीं थीं। दुःख तों तब ज़ब इस जाम में बिते दिनों एक एम्बुलेंस फस गई। काफ़ी सायरन के बाद व काफ़ी मशक्क़त के बाद जाम कों खुलवाया गया। उन्होने बताया की व्यापरीयों संग वार्ता कर निर्णय लिया गया कि मुख्य बाजार में सुबह 8से शाम 8 तक भारी वाहन ट्रेक्टर ट्रोला की नों एंट्री रहेंगी। भारी वाहन स्वामी नगर में अपने भारी वाहन जोकि जाम की स्तिथि कों पैदा करते हें उन्हें मुख्य बाजार में ना लाये। यह नों एंट्री नगर के हित में लिया गया एक सर्तक कदम हें और नगर वासियों कों जाम के झाम छुटकारे के लिये त्यौहार के मद्देनज़र नगर में जाम ना लगे इसलिये भारी वाहनों की नों एंट्री की गई हें।