सुलतानपुर: जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने आज ब्लाक दोस्तपुर के अंतर्गत दो ग्राम सभाओं बसहा और गांगूपुर में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
डीपीआरओ आर के भारती ने ग्राम पंचायत बसहा के निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक विद्द्यालय में कायाकल्प कराया गया है, फर्श पर टाइल्स का कार्य हुआ है। ग्राम सभा में स्थायी पंचायत सचिवालय को बनाये जाने के लिए भूमि एलाट की कार्यवाही हेतु एसडीएम कार्यालय में प्रस्ताव भेजा गया है। ग्राम सभा के निरीक्षण में बडी लापरवाही सामने आई कि कई बार नोटिस देने के भी पंचायत सहायक को अनुबंध नहीं किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय को वर्तमान ग्राम प्रधान ने गिरा दिया गया है, जिसके लिए वर्तमान प्रधान को गिराने तथा पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन पंचायत सचिव को गुणवत्ताविहीन निर्माण के लिए दोषी पाए गए हैं। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान को पंचायत सहायक के अनुबंध न करने और शौचालय ढहाने के लिए ग्राम प्रधान को बर्खास्तगी की चेतावनी दी है तथा ग्राम सभा के विकास कार्यों संबंधित समस्त अभिलेख जिला मुख्यालय मंगवाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त अभिलेखों की जांच पुनः की जाएगी दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सम्पादित कराई जाएगी। इस दौरान डीपीआरओ ने प्राथमिक विद्द्यालय में बच्चों के भोजन की मेनू और भोजन की गुणवत्ता देखी, मेनू के अनुसार दाल और रोटी बनी थी। दाल कम पकी थी जिसे सुधार करने को कहा।