टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार (27 अक्टूबर) को अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड (IND vs NED) की टीम से भिड़ेगी. यह मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. तो वहीं नीदरलैंड ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ यह आसान नहीं होगा. वहीं मैच में बारिश होने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.
T20 वर्ल्ड कप 2022: वेदर रिपोर्ट
गुरुवार को सिडनी में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है. तापमान 14 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. जबकि हवा 19 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत होगी. लेकिन बादल मैदान पर छाए रहेंगे और यह काले बादल कब बारिश में बदल जाएं. इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं भारी बारिश के बीच मैच रद्द भी किया जा सकता है.