नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्राम पंचायतों में साइकिल रैली निकाली गई तो कई ग्राम पंचायतों में बाइक रैली भी निकाली गई। एसपी आफ़िस से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन ने पुलिसकर्मियों संग दौड़ लगाई। दौड़ की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हुई। जो पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंचकर संपन्न हुई। गौरीगंज जिला मुख्यालय पर लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर पुलिस कर्मी और क्षेत्राधिकारी भी दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित भी किया
रन फार यूनिटी को लेकर एसपी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सभी थानों से 100 पुलिसकर्मी शामिल हुए हैं। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले के 121 गांवो में एकता रैली के तहत बाइक और साइकिल साइकिल रैली निकाली गई। करीब सात किलोमीटर निकाली गई रैली के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने एकता की शपथ दिलाई।